THE KNOWLEDGE

LOCKDOWN UPDATE : 150 किलोमिटर पैदल चलने वाली बच्ची, घर पहूँचने से पहले तोड़ा दम

150 किलोमीटर पैदल चलने वाली बच्ची, घर पहूँचने से पहले तोड़ा दम, 11 लोगों के समूह के साथ निकली थी बच्ची 



लॉकडाउन के कारण मजदूरों एवं कई गरिब परिवारों का
रोजगार ना होने के कारण लोग भूख से परेशान हैं ऐसे मे कई मजदूर शहर छोड़ अपने घरों तक पहुँचने के लिये कई किलोमीटर पैदल ही सफर कर रहे हैं। अभी पुलिस की लाठीचार्ज की घटना को हम भले नही थे की, एक दर्दनाक खबर सामने आई है।



आपको बता दें की तेलंगाना से छत्तीसगढ़ की ओर पैदल निकलने वाली एक समूह भुखमरी के कारण अपने शहर छोड़ अपने घरों की ओर जा रही थी, उसी समूह मे एक 12 साल की बच्ची भी थी, उस बच्ची ने 150 किलोमीटर तय कर लिया था किन्तु इस कडक धुप और लहरती गर्मी को वो झेल ना सकी और घर पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।




समाचार एजंसी ए एन आई (ANI)  ने अपने रिपोर्ट मे दावा किया है की, एक 12 साल की लड़की जो 11 लोगो की समूह के साथ तेलंगाना से अपने घर बीजापुर को पैदल जा रही थी किंतु उस बच्ची ने अपने समूह के साथ लगातार तिन दिन मे 150 किलोमीटर की यात्रा के बाद अपना दम तोड़ दिया।
बीजापुर के सीएमएचओ ( CMHO) ने कहा की "मैने बच्ची का पोस्टमार्टम तो नही देखा पर ऐसा लगता है की बच्ची की मौत पानी के कमी, थकावट और इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलन के कारण हुई होगी"।



एएनआई (ANI) के रिपोर्ट के मुताबिक वो 11 लोगो का समूह मिर्च की खेती करने के लिये तेलंगाना गये हुए थे, उसी समूह मे वो 12 साल की बच्ची भी सामिल थी। किंतु लॉकडाउन के कारण काम ना होने के बाद उनका समूह पैदल ही अपने गांव के लिये निकल लिये, उन्हे देख कर बच्ची भी साथ मे चल दी। पर 3 दीन तक ही सफर करने के बाद वह बच्ची अपने घर से 50 किलोमीटर दूर ही तक पहुँच पायी और 18 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।


यह घटना 18 अप्रैल को ही हुई थी पर यह आज प्रकाश मे आया है। पोस्टमार्टम के बाद इस घटना की कार्यवाही की जायेगी।

ليست هناك تعليقات

If you have any doubt related to my post then please lete know.

صور المظاهر بواسطة hfng. يتم التشغيل بواسطة Blogger.